- गरीब असहाय 80 लोगों के बीच कंबल का वितरण किया
फतेह लाइव, रिपोर्टर
पोटका के हल्दीपोखर पूर्वी पंचायत अंतर्गत नवदीप नगर में कोवाली थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान गांव के बुजुर्ग, बूढ़े एवं युवाओं को नशा मुक्ति का आह्वान किया एवं अभियान चलाया. उन्होंने लोगों को नशा मुक्ति को लेकर शपथ दिलाते हुए कहा कि युवा रोजगार के प्रति अपना ध्यान दें. हम उन सभी के साथ है. उन्होंने कहा कि आप लोगों को कहीं भी दिक्कत होगी तो, मैं मदद करने के लिए हमेशा तैयार हैं. जीसके पश्चात कोवाली थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान ने वैसे गरीब असहाय बुजुर्ग 80 महिला एवं पुरुष के बीच कंबल का वितरण किया. जिससे लोग गिर रही कड़ाके की ठंड और शीतलहर से कंबल ओढकर अपना जीवन बचा सकें.
इसे भी पढ़ें : Giridih : फर्जी बैंक अधिकारी बनकर लोगों से ठगने वाले चार साइबर अपराधियों को गिरिडीह पुलिस ने किया गिरफ्तार