फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में सिख नौजवान सभा मनीफीट की ओर से दो दिवसीय श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी का शहीदी दिवस बड़ी श्रद्धा और भावना से मनाया गया। इसको लेकर ही शनिवार तथा रविवार को कीर्तन दरबार और विशेष दीवान सजाया गया।
वहीं चंडीगढ़ से आए हुए कथावाचक भाई जसविंदर सिंह ने अपने कथा विचारों के साथ संगत को जोड़ा उसके बाद ताड़ी जत्था भाई सरदूल सिंह अणखी ने संगत को शब्द विचारों से संगत को निहाल किया उसके बाद अरदास हुई और गुरु का टूट लंगर वितरित हुआ।
वही मनीफीट गुरुद्वारा के मेंबर परमजीत सिंह ने बताया की पंजाब से आए हुए रागी, ढाढी एवं कथावाचक ने बहुत ही अच्छे ढंग से संगत को अपने विचारों के साथ जोड़ा और उन्होंने बताया की बड़ी प्रेम भावनाओं के साथ संगत ने सरवण किया।
इस मौके पर समाजसेवी शिवशंकर सिंह ने भी माथा टेककर गुरु साहिब का आशीर्वाद प्राप्त किया। मौके पर राजेंद्र सिंह, तरसेम सिंह,हरपाल सिंह, देवेंद्र सिंह, परमजीत सिंह, करनदीप सिंह आदि थे।