फतेह लाइव, रिपोर्टर
सरायकेला-खरसावां पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने अंतरजिला मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. एसपी मुकेश कुमार लुणायत के नेतृत्व में गठित एसआईटी ने दलभंगा ओपी क्षेत्र से चार अपराधियों को गिरफ्तार कर 70 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की है. यह झारखंड पुलिस के लिए अब तक की सबसे बड़ी कामयाबी है जिसमें इतनी बड़ी मात्रा में मोटरसाइकिल बरामद की है. गौरतलब है कि इससे पहले अगस्त 2022 में जमशेदपुर के कोवाली क्षेत्र में 67 मोटरसाइकिलों की बरामदगी हुई थी, जिसमें तत्कालीन ग्रामीण एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने ही लीड किया था. इस बार सरायकेला में अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ते हुए एसपी ने एक नई मिसाल कायम की है.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : टाटा-कांड्रा मार्ग पर शव बरामद
चार शातिर अपराधी गिरफ्त में
पुलिस ने इस मामले में शंकर माझी उर्फ संदीप, भूषण मछुआ, शिव मुंडा उर्फ शिबू मुंडा और मंगल मुंडा को गिरफ्तार किया है. एसपी लुणायत ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि तमाड़ थाना क्षेत्र के तीन बाइक चोर कुचाई बाजार में चोरी की योजना बना रहे हैं. एसआईटी की त्वरित कार्रवाई में शंकर माझी और भूषण मछुआ को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दबोच लिया गया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सेंट्रल गुरुद्वारा कमेटी ने बर्मामाइंस में सैकड़ों मकान और गोदामों को तोड़े जाने का किया विरोध
पूछताछ में बड़ा खुलासा
पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने कुबूल किया कि वे सरायकेला, रांची, चाईबासा, खूंटी और जमशेदपुर के हाट-बाजारों और मेलों से 100 से अधिक मोटरसाइकिलों की चोरी कर चुके हैं. चोरी की बाइकें वे शिव मुंडा और मंगल मुंडा के हवाले करते थे, जो इन्हें ग्रामीण क्षेत्रों में यह कहकर बेच देते थे कि कागजात बाद में मुहैया करा दिए जाएंगे.