फतेह लाइव, रिपोर्टर
जमशेदपुर के मानगो स्थित वर्कर्स कॉलेज परिसर में राष्ट्र निर्माण और युवा सशक्तीकरण में शिक्षा की भूमिका को लेकर एक सेमिनार का आयोजन किया गया, जहां मुख्य अतिथि के रूप मे जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय उपस्थित रहे. वहीँ कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ परशुराम सियाल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. इस दौरान कॉलेज के तमाम छात्र एवं शिक्षक भी उपस्थित रहे. इस दौरान वक्ताओं ने राष्ट्र निर्माण और युवा सशक्तीकरण में शिक्षा की अहम् भूमिका पर प्रकाश डाला. वक्ताओं ने कहा कि शिक्षा के बिना राष्ट्र निर्माण नहीं हो सकता. न ही युवा सशक्त हो सकते हैँ. अगर युवा शिक्षित होंगे तभी सही दिशा में वे कार्य कर सकते हैँ और इसी की समझ छात्रों को देने हेतु इस सेमिनार का आयोजन किया गया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के सदस्यों ने एसडीओ को सौंपा ज्ञापन