फतेह लाइव, रिपोर्टर.
क्रिकेट लीजेंड कपिल देव ने सिख समुदाय को समर्पित अपनी पुस्तक ” वी द सिख्स’ का विमोचन जमशेदपुर में करने की इक्छा जताई है. जमशेदपुर के पत्रकार परविन्दर भाटिया से एक विशेष मुलाकात में उन्होंने कहा कि वह जमशेदपुर के लोगों से मिले प्यार से उत्साहित हैं और वह चाहते हैं कि जमशेदपुर में उनकी पुस्तक का विमोचन किया जाए.
भेंट के दौरान उन्होंने विशेष रूप से जानकारी प्राप्त की कि जमशेदपुर में सिखों जनसंख्या कितनी है. पहले चरण में वह पुस्तकों की एक हज़ार प्रतियां भेजेंगे और खुद जमशेदपुर में आ कर पुस्तक का विमोचन करेंगे।
कपिल कॉफी-टेबल बुक, सिख समुदाय का सटीक इतिहास देती है और इसमें दुनिया भर के 100 गुरुद्वारों की पहले कभी न देखी गई तस्वीरें और मूल पेंटिंग शामिल हैं। इसे तीन खंडों में विभाजित किया गया है – गुरु, इतिहास और कलाकृतियाँ और गुरुद्वारे। पुस्तक दुनिया की भलाई के लिए सिख समुदाय द्वारा की गई हर बड़ी घटना और बलिदान का विवरण देती है.