फतेह लाइव, रिपोर्टर
गिरिडीह के सीसीएल क्षेत्र, शहरी क्षेत्र और मुफ्फसिल क्षेत्र के अलावे पूरे जिले के सभी मैदानों को बचाने की अपील खेल मंत्री से की गई है. इसको लेकर दर्जनों खिलाड़ियों ने मैदान में नौशाद आलम की अगुवाई में बैठक की. इस अवसर पर सभी खिलाड़ियों ने बताया कि लगभग 2000 घरों के युवा, बुजुर्ग और बच्चों के लिए एक ही मैदान आस पास बचा है. शहर में वार्ड में अब मैदान खत्म हो गया है. सीसीएल के जीएम बासब चौधरी ने ध्यान दे दिया तो चमन बन जायेगा. सभी प्लेयर ने पूर्व क्रिकेटर सह सामाजिक और माले नेता राजेश सिन्हा को बुलाकर अपनी समस्या बताया. सिन्हा ने बात को सही पाया. सिन्हा ने सीसीएल के महाप्रबंध बासब चौधरी से बात किया. उन्होंने कहा है कि जल्द इसपर संज्ञान लिया जाएगा. युवा बहुत खुश दिखे. श्री सिन्हा ने बताया कुछ और नेता के घर बक्सीडीह और माथाडीह के दर्जनों नेता से भी इस बात को लेकर वे संपर्क करेंगे.
इसे भी पढ़ें : Giridih : उपायुक्त ने की पीएम आवास योजना व मनरेगा अंतर्गत संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक
सीसीएल मैदान बनियाडीह का भी खराब हो गया है, उस मैदान में फुटबॉल और क्रिकेट सीजन में बहुत मैच होता था, जब हम छोटे थे तो मोहन बगान और मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब आती थी खेलने अब गड़बड़ स्थिति में है. इस पर भी ध्यान देने की जरूरत है. गिरिडीह स्टेडियम भी बड़ा है कीनन स्टेडियम के तर्ज में बना है किंतु उसका भी हालत बेहाल है, किसी भी मैदान में पानी की सुविधा या कोई और सुविधाएं नहीं है. महाप्रबंधक का जिस प्रकार से विजन दूर दृष्टि का है तो आशा है जल्द सब बेहतर होगा. गिरिडीह का तेतरिया मैदान, हाई स्कूल मैदान, झंडा मैदान आदि मैदानों को जिला प्रशासन ठीक कराती तो प्लेयर को बहुत फायदा होता. स्टेट तो अभी खेल रहे है इंडिया खेल पाते. बहरहाल अब चुकि खेल मंत्री भी गिरिडीह शहर से हैं, इसलिए राज्य सरकार के मंत्री से आवेदन देकर रिक्वेस्ट किया जाएगा. इस अवसर पर वीरेंद्र राम, ओम कुमार, बादल, अजित, समीर, क्रिस, चंदन कुमार आदि मौजूद थे.