फतेह लाइव, रिपोर्टर.
रंभा शैक्षणिक संस्थान समूह में राष्ट्रीय गणित दिवस सह क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया गया। गणित दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों ने चार्ट और माॅडल प्रस्तुत कर उसकी व्याख्या की और इस वर्ष के थीम, “गणित नवाचार का सेतु”, पर छात्रों ने अपने रचनात्मक और अभिनव विचारों को प्रदर्शित किया।
प्रतियोगिता में तीन छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और पुरस्कार प्राप्त किए। रीमा रानी मंडल ने पहला पुरस्कार जीता, उसके बाद प्रिया रानी मंडल दूसरे स्थान पर और बिधान मंडल तीसरे स्थान पर रहे। बबीता मंडल को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सांत्वना पुरस्कार मिला।
असिस्टेंट प्रोफेसर डाॅ सुमनलता, शीतल कुमारी और सूरज कुमार ने इस प्रतियोगिता का निरीक्षण किया। क्रिसमस गैदरिंग पर विद्यार्थियों ने कैरोल गाया और प्रार्थना नृत्य प्रस्तुत किया। स्वागत भाषण दिया छात्र संजीत ने।
सभी फैकल्टी और छात्र छात्राओं
ने मिलकर केक काटा । ईशु मसीह के जन्म कथा को चित्रित करते हुए विद्यार्थियों ने बहुत ही सुंदर नाटिका का प्रदर्शन किया।
इसी समय सांता क्लाॅज बनकर आए विद्यार्थी ने सबों के बीच उपहार भी वितरित किया । सबों ने एक दूसरे को भेंट देकर प्रभु ईसा मसीह को याद किया इस त्यौहार पर शुभकामना देते हुए प्राचार्या डॉक्टर कल्याणी कबीर ने कहा कि यीशु मसीह का संदेश प्रेम है और हमें हर प्राणी से प्रेम और सम्मान के साथ पेश आना चाहिए। धन्यवाद ज्ञापन के साथ समारोह संपन्न हुआ। इस अवसर पर सभी व्याख्यातागणों की सम्मानीय उपस्थिति रही।