फतेह लाइव, रिपोर्टर
गिरिडीह के दिल्ली पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का हुआ भव्य समापन हुआ. इस समापन दिवस के शुभ अवसर पर प्रतिभागियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन ऋषि सिंह सलूजा, डायरेक्टर सरदार त्रिलोचन सिंह सलूजा एवं प्रिंसिपल डॉ सोनी तिवारी द्वारा विजेताओं के बीच पुरस्कार वितरण किया गया. इस मौके पर कई प्रकार के खेल में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया जिसमें नर्सरी बीज एवं बक्कंट से अरविन्द, कुमार प्रियम, स्पून माईल में अभिनव कुमार सिंह, कोन सादल, अजित सोरेन, रीले से अमित एवं सुदेश, जूनियर बॉयज खो-खो जूनियर गर्ल खो-खो पृथ्वी हाउस, सिनियर्स बॉयज खो-खो सिनियर्स गल्ला खो-खो आकाश हाउस, जूनियर बॉयज कब्बडी पवन हाउस, जूनियर गर्ल्स कब्बड़ी अग्नि हाउस को पुरस्कृत किया गया.
इसे भी पढ़ें : Giridih : सहकार से समृद्धि ग्रामीण विकास की अहम बुनियाद – डीजीएम
वहीं सिनियर्स बॉयज कब्बडी आकाश हाउस, सिनियर्स गर्ल्स कब्बडी अग्नि हाउस, सिनियर्स बॉयज वॉलीबाल पवन हाउस, सिनियर्स बॉयज सिंगल बैडमिन्टन अभिजित कुमार, सिनियर्स गर्ल्स सिंगल बैडमिन्टन एजेल कुमारी, सिनियर्स बॉयज डबल बैडमिन्टन अभिजित और करण सिनियर्स गर्ल्स उबल बैडमिन्टन एंजेल और श्रेया, बेस्ट एथलिट बीराज बेस्ट एथलिट गानों अभिजित कुमार को दिया गया. इस समारोह को सफल बनाने में सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का सराहनीय योगदान रहा. प्रिंसिपल डॉ सोनी तिवारी एवं उपप्राचार्य विकास सिन्हा के दिशा निर्देश में खेल समारोह सम्पन्न हुआ. खेल शिक्षक अती सर का कार्य सरहनीय रहा. इस अवसर पर प्रिसिपल डॉ सोनी तिवारी ने छात्र-छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल-कूद का महत्व समझाया तथा धन्यवाद ज्ञापन किया.