फतेह लाइव, रिपोर्टर.
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं उड़ीसा के राज्यपाल रघुवर दास ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। सूत्रों की मानें तो रघुवर दास फिर से बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।
उन्होंने अपना इस्तीफा राष्ट्रपति को सौंपा था, जिसे राष्ट्रपति ने मंजूर कर लिया है। उनके इस्तीफे के बाद मिजोरम के गवर्नर हरी बाबू कांभांपाती को उड़ीसा का राज्यपाल बनाया गया है।
चर्चाओं में यह भी खबर आ रही है कि रघुवर दास जी को बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष भी बनाया जा सकता है। जमशेदपुर में उनके समर्थकों में खुशी की लहर है।