फतेह लाइव, रिपोर्टर.
स्वतंत्रता सेनानी बाबा तिलका माझी के 275वीं जयंती समारोह के अवसर पर घाटशिला के फुलडुंगरी स्थित बाबा तिलका माझी मेमोरियल भवन में पहली बार रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा. आदिवासी छात्र संघ, पूर्वी सिंहभूम जिला समिति की ओर से यह शिविर प्रातः 9 बजे से अपराह्न 4 बजे तक चलेगा. वहीं सामाजिक संस्था नई जिंदगी परिवार जमशेदपुर के सहयोग से जमशेदपुर ब्लड सेंटर की टीम रक्त संग्रह करेगी. यह जानकारी आदिवासी छात्र संघ के कोल्हान प्रमंडल प्रभारी सुदाम हेम्ब्रम और ट्राईबल ब्लड मैन के नाम से मशहूर 76 बार के आदिवासी रक्तदाता राजेश मार्डी ने भवन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : उपायुक्त के निर्देशानुसार बैंकों की जिला परामर्शदात्री समिति की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित
उन्होंने बताया कि इस शिविर में रक्तदान करने वाले सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति सम्मान पत्र के साथ-साथ विशेष रूप से उपहार देकर सम्मानित किया जाएगा और भविष्य में जरुरत पड़ने पर उन्हें रक्त भी उपलब्ध कराया जाएगा. शिविर में 100 यूनिट रक्त संग्रह करने का लक्ष्य रखा गया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य रूप से आदिवासी छात्र संघ के जिला संरक्षक सुपाई सोरेन, लखाई मुर्मू, सुपाई सिंह हांसदा, सुनाराम सोरेन एवं सूरज हेम्ब्रम आदि उपस्थित रहे.