फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जदयू जमशेदपुर महानगर के नेताओं ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन डिमना रोड स्थित महेंद्र हाल में किया. जदयू नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया. सभा में उपस्थित नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने स्वर्गीय मनमोहन सिंह की स्मृति को साझा करते हुए अपना वक्तव्य रखा. वक्ताओं ने कहा की स्वर्गीय मनमोहन सिंह केवल एक राजनेता नहीं बल्कि एक कुशल अर्थशास्त्री भी थे. उन्होंने प्रधानमंत्री रहने के दौरान दिवालिया होती अर्थव्यवस्था से देश को बाहर निकाल कर दुनिया के लिए उदारीकरण का दरवाजा भारत में खोला और भारत को आर्थिक महाशक्ति बनाने में अहम योगदान दिया.
उनके आर्थिक नीतियों के कारण ही देश की अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ी. देश को आर्थिक रूप से सुदृढ़ करने में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता. सभा में मुख्य रूप से सुबोध श्रीवास्तव, कुलविंदर सिंह पन्नू, आकाश शाह, प्रेम सक्सेना, कन्हैया ओझा, हरभजन सिंह, लालू गौड़, दीपक गौड़, प्रमोद सिंह मल्लू, सुशीला सिंह, सीमा शर्मा, राहुल कुमार, अभिजीत कुमार, इंदर सिंह, त्रिलोचन सिंह, जसवंत सिंह भोमा, राहुल तिवारी, दर्शन सिंह, बिजेंद्र सिंह, आरपी सिंह, मनकेश्वर पांडेय, विजय सिंह, संतोष कुमार सिन्हा, योगेंद्र कुमार एवं अन्य उपस्थित थे.