फतेह लाइव, रिपोर्टर.
नया साल के पहले दिन जादूगोड़ा, रंकिनी मंदिर सहित नरवा पहाड़ के पिकनिक स्पॉट पर सुबह से लेकर देर शाम तक दूर -दराज़ के क्षेत्रों से आये सैलानियों का जमावड़ा लगा रहा. दिन भर लोग गीत -संगीत की धुनों पर थिरकते हुए वनभोज का आनंद लेते दिखाई दिए.
अपने पूरे साल को अच्छा और कामयाबियों से भरा वर्ष बनाने की चाह में 31 दिसंबर की रात से ही जादूगोड़ा के प्रसिद्ध रंकिनी मंदिर में पूजा -अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की कतारें लगनी शुरू हो गयी थीं. 1 जनवरी की सुबह तक मंदिर की पूर्वी और पश्चिमी प्रवेश द्वारों से लेकर मंदिर तक करीब 1 से लेकर डेढ़ किलोमीटर तक श्रद्धालुओं की कतारें देखी गयी. मंदिर प्रबंधन कमिटी द्वारा पूजा को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए बेरीकेटिंग की गयी थी.
इसके साथ ही मंदिर क्षेत्र से बाहर पार्किंग स्थल बनाया गया था जिससे लम्बी लाइने होने के बाद भी बिना किसी असुविधा के देर शाम तक पूजन का कार्यक्रम जारी रहा. इस दौरान करीब 10 क्विंटल से अधिक खिचड़ी महाभोग का वितरण मंदिर प्रबंधन कमिटी की ओर से श्रद्धालुओं के बीच किया गया.
हरे -भरे पहाड़ों और प्रकृति की सुरम्य वादियों के बीच स्थित रंकिनी मंदिर के आस -पास का क्षेत्र पिकनिक मनाने वाले लोगों से देर शाम तक गुलजार रहा. कड़ाके की ठण्ड का न श्रद्धालुओं पर कोई असर हुआ और न ही पिकनिक मनाने वाले लोगों पर . लोगों ने आने वाले साल का अपने -अपने तरीको से स्वागत किया और जमकर मस्ती की.
जादूगोड़ा क्षेत्र के ही एक और प्रसिद्ध पिकनिक स्पॉट नरवा पहाड़ स्थित गुर्रा नदी के तट पर भी लोग नए साल का जश्न मनाते दिखे.