- काउंसलिंग कर सड़क सुरक्षा की महत्वपूर्ण बाते बताई गई
फतेह लाइव रिपोर्टर
गिरिडीह, राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 के तहत जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेश कुमार प्रियदर्शी के निर्देशानुसार पैदल यात्री/साइकिल चालक को काउंसलिंग कर सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्यों से अवगत कराया. जैसे बाइक चलाने वक्त हेलमेट का प्रयोग ज़रूर करें, कभी भी नाबालिग को वाहन चलाने की अनुमति ना दें, कभी भी गति सीमा को पार ना करें, रोड पर कभी भी क्रोधित होकर वाहन का प्रयोग न करें, वाहन चलानें वक्त गति सीमा से बाहर ना जाएं, हिट एंड रन एवं गुड समेरिटन योजना के बारे में भी जागरूक किया.
इसे भी पढ़ें : Giridih : ठंड को देखते हुए महेशलुंडी पंचायत के मुखिया ने गरीबों के बीच बांटे कंबल
बताया गया कि सड़क पर वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों का पालन जरूर करें. सभी लोगों से अनुरोध किया कि कभी भी दुर्घटना ग्रस्त व्यक्ति को देखें तो निष्पक्ष होकर आगे बढ़कर दुर्घटना ग्रस्त व्यक्ति को मदद करें या फिर नज़दीकी अस्पताल में पहुंचा कर गुड समेरिटन बनें. सभी लोगों के बीच रोड सेफ्टी हैण्डबुक और रोड़ सेफ्टी पम्पलेट का भी वितरण किया गया. इस कार्यक्रम के दौरान ट्रैफिक इंस्पेक्टर दुगनो टोपनो, एमवीआई शुभम लाल सिंह, जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधन मोहम्मद वाजिद हसन एवं ट्रैफिक पुलिस से इमरान, मंडल, अजय उपस्थित रहे.