फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर सिख संगत, बीर खालसा दल और साकची गुरुद्वारा साहिब द्वारा झारखंड- बिहार के सिखों और आम जनता के विनम्र सेवक, झारखंड अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष सह भारतीय रेलवे बोर्ड के पूर्व सदस्य स्व. गुरविंदर सिंह सेठी की याद में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन दिनांक 12 जनवरी रविवार को साकची गुरुद्वारा में रखा गया है। सभा अपराह्न 3:00 बजे शुरू होगी, जिसमें 3:00 से 4:00 बजे तक कीर्तन एवं अरदास होगा।
गौरतलब हो कि स्व. गुरविंदर सिंह सेठी जी का देहांत 31 दिसबंर 2024 को हृदयगति रुक जाने की वजह से हो गयी थी। जमशेदपुर से गुरविंदर सिंह सेठी जी का एक गहरा लगाव था। भाजपा के सदस्य हो, सिख समाज के लोग हो या आम जनता हो वह सबके दुख सुख में उनके साथ थे और हर बुलावे पर उनका आगमन होता है। उनके किए गए इन कार्यों को याद कर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए जमशेदपुर सिख संगत साकची गुरुद्वारा साहिब में यह श्रद्धांजलि सभा रखी गयी है और उन सभी से आग्रह है कि वो लोग जो राँची जाकर उन्हें श्रद्धांजलि नहीं दे पाए, वह जरूर कल उपस्थित होकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करें।