फतेह लाइव, रिपोर्टर
पोटका विधायक संजीव सरदार ने दशमेश पिता गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के प्रकाश पर्व के पावन अवसर पर सुंदरनगर गुरुद्वारा साहिब में आयोजित कीर्तन दरबार में भाग लिया. विधायक ने गुरुद्वारा साहिब में माथा टेककर आशीर्वाद लिया एवं समूह संगत को गुरु पर्व की शुभकामनाएं दीं. इस मौके पर गुरुद्वारा कमिटी ने विधायक संजीव सरदार को सम्मानित किया. कार्यक्रम में गुरुद्वारा कमिटी के प्रधान सरदार मलकीत सिंह, सचिव नरेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष राजदीप सिंह, गुरप्रीत सिंह, इंदरपाल सिंह, सिख नौजवान सभा के सदस्य एवं स्त्री सत्संग सभा की महिलाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.
इसे भी पढ़ें : Giridih : सार्वभौम शाकद्वीपीय ब्राह्मण महासंघ का परिवार मिलन समारोह सह वनभोज आयोजित
विधायक ने अपने संबोधन में गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के योगदान और उनके बलिदान को याद करते हुए कहा कि उनका जीवन मानवता के लिए प्रेरणा का स्रोत है. कार्यक्रम गुरुद्वारा साहिब में भक्तिमय वातावरण में संपन्न हुआ. संगत ने कीर्तन दरबार का आनंद लिया और गुरु महाराज के चरणों में शीश नवाकर आशीर्वाद प्राप्त किया.