- समाज के सभी वर्गों को एक सूत्र में पिरोने का काम कर रही यूनियन – रामदास सोरेन
फतेह लाइव रिपोर्टर
स्पोर्ट्स क्लब में आईसीसी वर्कर्स यूनियन का मिलन समारोह आयोजित किया गया. इस मिलन समारोह में प्रदेश के स्कूली शिक्षा, साक्षरता व निबंधन मंत्री रामदास सोरेन ने शिरकत किया. इस मौके पर यूनियन परिवार की ओर से उनका भव्य स्वागत किया गया. अपने संबोधन में श्री सोरेन ने कहा कि आईसीसी वर्कर्स यूनियन इस मिलन समारोह के माध्यम से समाज के सभी वर्गों को एक सूत्र में पिरोने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि उनकी इच्छा है कि ताम्र उद्योग का लाभांश और बढ़े और वह लगातार प्रगति की ओर अग्रसर हो. उन्होंने उपस्थित सभी लोगों को नव वर्ष सहित मकर पर्व की शुभकामनाएं दी. इस मौके पर आईसीसी के कार्यपालक निदेशक श्याम सुंदर सेठी ने कहा कि ताम्र उद्योग लगातार प्रगति की ओर अग्रसर है. कई नए खदान आने वाले वर्षों में खुलेंगे.
इसे भी पढ़ें : Ghatshila : युवा दिवस के मौके पर शिक्षा मंत्री ने किया स्वामी विवेकानंद की आदमकद प्रतिमा का अनावरण
उन्होंने ऐसे आयोजन के लिए आईसीसी वर्कर्स यूनियन के प्रति आभार प्रकट किया. इस मौके पर आईसीसी वर्कर्स यूनियन के महासचिव ओम प्रकाश सिंह ने सभी अतिथियों और मौजूद लोगों का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि पिछले कई वर्षों से यूनियन लगातार आयोजन कर रही है. उन्होंने प्रदेश के शिक्षा मंत्री व अन्य अतिथियों का भी स्वागत किया. इस मौके पर सोना देवी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति प्रभाकर सिंह, काली पदो गोराई, मजदूर नेता देवी प्रसाद मुखर्जी, सोनाराम सोरेन, वकील हेम्ब्रम, जगदीश भगत के अलावा आईसीसी वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष बीएन सिंह देव, सहायक सचिव जयंत उपाध्याय के साथ-साथ काफी संख्या में लोग उपस्थित थे. इस मिलन समारोह में लोगों ने लिट्टी चोखा का आनंद उठाया.