फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना अंतर्गत जुबली पार्क में मंगलवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब लोगों ने एक व्यक्ति का शव देखा। सुबह पार्क में टहलने आए लोगों ने शव देखकर इसकी सूचना पुलिस को दी। इधर सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। शव के पास ही खून गिरा हुआ था। आशंका जताई जा रही है कि व्यक्ति की हत्या कर शव को छोड़ दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।