फतेह लाइव, रिपोर्टर.
अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति (एडवा) धनबाद की जिला अध्यक्ष उपासी महताइन, नेत्री सुमना लाहिड़ी सिंदरी नगर अध्यक्ष रानी मिश्रा की ओर से उपायुक्त, धनबाद को ईमेल से पत्र प्रेषित किया गया है।
पत्र में कहा गया है कि कार्मेल स्कूल डिगवाडीह में पिछले दिनों वर्ग दशम की छात्रा का पेन डे कार्यक्रम में जिस प्रकार विद्यालय के प्राचार्य द्वारा छात्राओं के शर्ट को उतरवाया गया, ये शर्मनाक घटना है। जिला प्रशासन द्वारा गठित जांच कमिटी पीड़ित छात्राओं की बात को सुना नहीं जा रहा है।
महिला समिति की नेत्री ने मामले को लीपापोती करने का आरोप भी लगाया है। उन्होंने जिला उपायुक्त धनबाद से मामले का उच्चस्तरीय जांच करने की मांग की है।