ज्योति मथारू ने दिया आश्वासन, रांची में सम्मानित किये गए साकची गुरुद्वारा के पदाधिकारी
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी, साकची के अधीन चल रहे मॉर्डन इंग्लिश स्कूल को संबंधन (एफ्लीएशन) दिलाने के लिए रांची का श्री गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशन ट्रस्ट पुरजोर मदद करेगा. इस मुद्दे को लेकर अल्पसंख्यक आयोग, झारखण्ड सरकार के उपाध्यक्ष ज्योति सिंह मथारू ने साकची गुरुद्वारा के प्रधान सरदार निशान सिंह से बैठक कर आश्वासन दिया है.
रविवार को रांची स्थित श्री गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा आयोजित श्री गुरु गोबिंद सिंह साहिब जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य पर सजे दीवान में विशेष आमंत्रण पर साकची से हाजरी लगाने पहुंचे प्रधान सरदार निशान सिंह के नेतृत्व में महासचिव परमजीत सिंह काले, कोषाध्यक्ष जसबीर सिंह गाँधी, प्रवक्ता बलजीत संसोआ और नानक सिंह को सम्मानित किया गया.
साकची गुरुद्वारा के पदाधिकारी बलबीर सिंह धंजल, जगमिंदर सिंह काके, दलजीत सिंह, प्रितपाल सिंह, मनोहर सिंह मिते और जसबीर सिंह भी कीर्तन दरबार में शामिल हुए.
श्री गुरु गोबिंद सिंह पब्लिक स्कूल में आयोजित इस धार्मिक समागम में राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष ज्योति सिंह मथारू ने साकची गुरुद्वारा के पदाधिकारियों को आश्वासन दिया कि मॉर्डन स्कूल को एफ्लीएटेड कराने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे.