फतेह लाइव, रिपोर्टर
सोमवार को गिरिडीह के आरके महिला कॉलेज में एनसीसी कैडेट के निरीक्षण को लेकर हजारीबाग से 22वीं बटालियन की टीम पहुंची. अपने इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कॉलेज की तमाम एनसीसी कैडेट छात्राओं से मुलाकात की. इस मौके पर बटालियन के सीईओ एंथोनी हैनरी, जे चांद, सुरेन्द्र चन्देल तथा एनसीसी के अन्य स्टाफ भी साथ थे. इस मौके पर बटालियन के सीईओ एंथोनी हेनरी ने एनसीसी की विशेषता को लेकर बताया कि एनसीसी का प्रशिक्षण लेने से न केवल सेना में भर्ती होने में सहायता मिलती है बल्कि हमारे जीवन के हर पल में यह सहायक है यह हमें एकता अनुशासन को बनाए रखने में काफी मदद करती है.
इसे भी पढ़ें : Ghatshila : संस्था प्रयास के 12वें बैच के प्रशिक्षुओं को किया गया सम्मानित
इस अवसर पर बटालियन के सीओ ने कॉलेज की प्राचार्य मधुश्री सेन संन्यास से भी मुलाकात की तथा कहा कि उनकी टीम यहां के कॉलेज की एनसीसी कैडेट के मानसिक, शारीरिक, बौद्धिक विकास के लिए हमेशा से तत्पर है और तत्पर रहेगी. श्री हेनरी ने कहा कि आने वाले समय में एनसीसी की नियमित कक्षा भी शुरू की जाएगी. इस मौके पर कॉलेज की प्राचार्या मधुश्री सेन सान्याल, प्रोफेसर सुनील कुमार, प्रोफेसर केएन शर्मा, प्रोफेसर रेणुका साहू, प्रोफेसर दीपिका कुमारी, पीटीआई पूनम कुमारी सहित तमाम एनसीसी की कैडेट मौजूद थीं.