फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में जिला शिक्षक संघ के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह की सफेद रंग की होंडा एक्टिवा दुपहिया गाड़ी उनके घर के सामने से चुरा ली गई है.
उन्होंने सिदगोड़ा थाना में अज्ञात चोर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवा दी है. घटना 20-21 जनवरी की रात की है.
प्रतिदिन के अनुसार 20 जनवरी की रात दस बजे अपने आवास वन बी फौजा बागान बारीडीह के सामने एक्टिवा जेएच 05एके 5067 को लॉक करके खड़ा कर दिया और सुबह जगे तो पाया कि गाड़ी नहीं है. उन्होंने अपने स्तर से खोजबीन की परंतु गाड़ी का पता नहीं चला.
पड़ोसी शार्प कंप्यूटर के सीसीटीवी को खंगाला तो देखा कि रात दो बजे उनकी गाड़ी लेकर कोई अज्ञात व्यक्ति ले जा रहा है. फुटेज के आधार पर चोर की पहचान की जा रही है.