फतेह लाइव, रिपोर्टर
बोकारो जिला के नावाडीह प्रखंड अंतर्गत पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र के बंसी गांव के समीप जंगल में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो हार्डकोर नक्सली को मार गिराया है. पुलिस मुख्यालय ने एक महिला नक्सली समेत दो नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि की है. मारे गए नक्सलियों के पास से एक-47 राइफल और इंसास बरामद किए गए हैं. वहीं, मुठभेड़ के दौरान झारखंड पुलिस के दो जवान के भी घायल होने की सूचना मिली है.
इसे भी पढ़ें : Tatanagar : 21 बीबीयों का जत्था गुरु की नगरी श्री हजूर साहिब रवाना, स्टेशन पर दी गयी रवानगी
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को बंसी गांव के समीप जंगल में नक्सलियों के होने की सूचना मिली. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान बुधवार सुबह 5 बजे से पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. दोनों तरफ से काफी देर तक फायरिंग हुई. मुठभेड़ में दो नक्सलियों की गोली लगने से मौत हो गई. एक पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ के बाद सर्च अभियान के तहत छानबीन में पुलिस टीम लगी हुई है. हमारे कुछ जवान भी घायल हुए हैं. हालांकि उन्होंने इससे अधिक कुछ बताने से इनकार कर दिया. बता दें कि पुलिस ने मंगलवार शाम को एक नक्सली को भी गिरफ्तार किया था.