फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के कीताडीह गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र जयंती बागबेड़ा रेलवे ट्रैफिक कॉलोनी में स्थापित नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई गई. इस मौके पर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के संघर्ष और बलिदान को याद करते हुए कहा कि नेताजी के विचार और उनकी देशभक्ति आज भी हमें प्रेरणा देती है.
उन्होंने नेताजी द्वारा दिखाए गए रास्ते पर चलने का आह्वान किया. सलूट तिरंगा के अध्यक्ष रवि शंकर तिवारी ने भी विचार व्यक्त किया और नेताजी द्वारा दिखाए गए रास्ते पर चलने का अनुरोध किया.
इस मौके पर कीताडीह गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान जगजीत सिंह गांधी, चेयरमैन सरदार गुरमेल सिंह, कोषाध्यक्ष गुरदीप सिंह सोढ़ी, सलाहकार हरविंदर सिंह बिल्ला, ओंकार सिंह, सुनील कुमार नंदा आदि कई लोग उपस्थित थे.