फतेह लाइव, रिपोर्टर.
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमशेदपुर द्वारा व्यवहार न्यायालय कैम्पस में 25 जनवरी को मतदाता दिवस पर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस मौके पर प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार अनिल कुमार मिश्रा , डालसा सचिव राजेन्द्र प्रसाद सहित सिविल कोर्ट जमशेदपुर के सभी न्यायिक पदाधिकारी, लीगल डिफेंस कौंसिल के सभी मेंबर, कोर्ट के स्टाफ, पैनल लॉयर्स, पीएलवी आदि मौजूद रहे.
इस दौरान अपने संबोधन में प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश अनिल कुमार मिश्रा ने कहा कि आने वाले चुनाव में 18 वर्ष के ऊपर आयु वाले सभी युवाएं चुनाव बुथ में जाकर अवश्य मतदान करे और अपने, अधिकारों के प्रति जागरुक हों. उन्होने अपने आस पड़ोस के व्यक्ति एवं मुहल्ला के व्यक्तियों को जागरुक कर मतदान के लिए प्रेरित करने को कहा. तत्पश्चात सभी लोगों को मतदान के प्रति शपथ भी दिलाया गया. व्यवहार न्यायालय जमशेदपुर के अलावा घाटशीला सिविल कोर्ट एवं डालसा द्वारा संचालित हो रहे जिले के सभी लीगल एड क्लीनिक में भी पीएलवी के माध्यम से राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया और लोगों को मतदान करने का शपथ दिलाया गया.
इस दौरान लीगल एड क्लीनिक एमजीएम, ओल्ड एज होम , वन स्टॉप सेंटर , करनडीह , पोटका, पटमदा, बोड़ाम प्रखंड सहित अन्य जगहों में भी डालसा के पीएलवी द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया.


