- मंत्री सुदिव्य कुमार ने किया पुस्तकालय का शुभारंभ, छात्रों को दी उच्च शिक्षा की दिशा
फतेह लाइव, रिपोर्टर
झारखंड सरकार के मंत्री सुदिव्य कुमार ने शनिवार को गिरिडीह जिले के झिंझरी मोहल्ला स्थित नगर निगम क्षेत्र में सिदो कान्हू-सह-सावित्रीबाई फुले पुस्तकालय का शुभारंभ किया. इस अवसर पर मंत्री ने पुस्तकालय भवन का गहराई से निरीक्षण किया और उपलब्ध किताबों का अवलोकन किया. उन्होंने बच्चों से बातचीत की और उनकी पढ़ाई की जरूरतों को समझने की कोशिश की. छात्रों से उनकी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी पर भी चर्चा की और उन्हें कुछ उपयोगी सुझाव दिए. इस अवसर पर उपायुक्त, उप विकास आयुक्त, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी समेत कई अन्य महत्वपूर्ण अधिकारी भी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur Police Transfer Posting : बदले गए गोलमुरी, आजादनगर और जुगसलाई थाना प्रभारी समेत 9 इंस्पेक्टर, राजन कुमार को गोलमुरी की कमान
मंत्री सुदिव्य कुमार ने प्रेस से बात करते हुए कहा कि यह पुस्तकालय अब एक आधुनिक, हाईटेक सुविधाओं से लैस पुस्तकालय के रूप में विकसित किया जाएगा. यहां पर छात्रों के लिए प्रतियोगी परीक्षा की किताबें और अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होंगी. पुस्तकालय में विभिन्न विषयों की किताबें मौजूद हैं जो छात्रों की परीक्षा तैयारी में सहायक साबित होंगी. साथ ही, छात्र-छात्राओं के लिए बैठने की अलग-अलग व्यवस्था, बिजली, पानी और शौचालय जैसी आवश्यक सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई हैं. उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने इस पुस्तकालय के उद्घाटन को गर्व की बात बताया और कहा कि यह पुस्तकालय बच्चों को एक शांत और उच्च गुणवत्ता वाली अध्ययन सुविधा प्रदान करेगा.