फतेह लाइव, रिपोर्टर
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत बजट 2025-26 पर झारखंड प्रदेश इंटक और कांग्रेस प्रवक्ता जम्मी भास्कर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि इस बजट में वेतन-भोगियों और मध्यम वर्ग को राहत देने के लिए 12 लाख रुपये तक की आय पर कर छूट की घोषणा की गई है, जिससे मजदूर वर्ग को कुछ राहत मिलेगी. हालांकि, भास्कर ने यह भी कहा कि बजट में निजी निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए पर्याप्त उपाय नहीं किए गए हैं, जो आर्थिक वृद्धि और विकास के लिए जरूरी है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बजट 2025 : मध्यमवर्गीय करदाताओं के लिए केंद्रीय बजट से राहत – संदीप मुरारका
उनका मानना है कि यह बजट विकास और वित्तीय अनुशासन के बीच संतुलन बनाने की कोशिश है, लेकिन इसके वास्तविक प्रभाव का आकलन समय के साथ ही किया जा सकेगा. उन्होंने इसे एक संतुलित बजट माना, लेकिन इस पर और सुधार की आवश्यकता की बात भी कही.