तैयारी में जुटे भीमवार मुर्मू और उनके साथी
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
पारसी सिंग चांदो पं० रघुनाथ मुर्मू महाल माडवा एवं सामाजिक संस्था नई जिंदगी परिवार जमशेदपुर के संयुक्त प्रयास से पहली बार 11 फरवरी को माघ बोंगा (गुरु दर्शन) के अवसर पर रायरंगपुर के डांडबूस में एक रक्तदान शिविर का आयोजन होना है. इस शिविर को सफल बनाने के लिए पं० रघुनाथ मुर्मू के पौत्र भीमवार मुर्मू अपने साथियों के साथ तैयारी में जुट गए हैं और रायरंगपुर के मुख्य बाजार सहित कचहरी में प्रसार प्रचार करते नजर आएं.
वहीं नीमडीह के डीएल कॉलेज, बहलदा चौक और तेतड़ा में भी अपने साथियों के साथ प्रचार किए और सभी से इस रक्तदान शिविर को सफल बनाने की अपील की. सभी रक्तदाता अपने अपने पारंपरिक परिधान (फुटा काचा और फुटा साड़ी) में रक्तदान करेंगे. तैयारी में मुख्य रूप से माडवा के अध्यक्ष भीमवार मुर्मू, सचिव विमल मुर्मू, कोषाध्यक्ष दासमात माझी, राजेश मार्डी, दासमात मुर्मू, नरेंद्र मार्डी, लोकेश्वरं टुडू, रवि मुर्मू, ज्योतिष मार्डी आदि उपस्थित थे.