- बच्चों और अभिभावकों ने मनाया रंगारंग वार्षिक खेल कूद दिवस
- शिक्षकों ने बच्चों को खेलों के माध्यम से सिखाए नए कौशल
फतेह लाइव, रिपोर्टर
बब्लूमिंग बडस किड्स स्कूल द्वारा श्याम मंदिर के प्रांगण में वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बच्चों ने विभिन्न खेलों और सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लिया, जिससे बच्चों और उनके अभिभावकों को भरपूर आनंद मिला. इस एनुअल स्पोर्ट्स डे के दौरान बच्चों ने दौड़, कूद, और अन्य खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. साथ ही, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चों ने नृत्य, गीत और नाटक प्रस्तुत किए, जो दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर गए. बब्लूमिंग बडस स्कूल के शिक्षकों ने बच्चों को खेल खेल में नई चीजों का अनुभव कराया और उन्हें जीवन के महत्वपूर्ण पाठ भी सिखाए.
इसे भी पढ़ें : Giridih : नगर निगम कर्मी राजू दास को फेडरेशन ने दी भावभीनी विदाई
कार्यक्रम के दौरान शिक्षिकाओं जैसे नमिता जमुआर, खुशी अग्रवाल, प्रार्थना अग्रवाल, बेनू तरवे, ऋतु कुमारी, आकाश लाल, शिप्रा सरकार और अलका प्रजापति का योगदान अत्यंत सराहनीय रहा. कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय की डायरेक्टर सह प्रिंसिपल मीनाक्षी और मिस राधिका ने बच्चों को मेडल्स और सर्टिफिकेट्स से सम्मानित किया. इस आयोजन ने बच्चों और अभिभावकों के बीच एक खास रिश्ता स्थापित किया और स्कूल के शिक्षकों की मेहनत को उजागर किया.