20 सूत्री सदस्य मोहम्मद जलील ने खोकेन कालिंदी की पत्नी के श्रद्धाक्रम में सहायता की
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
शनिवार को स्कूली शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के निर्देशों के तहत, 20 सूत्री सदस्य मोहम्मद जलील ने खोकेन कालिंदी की पत्नी के श्रद्धाक्रम में आर्थिक सहयोग प्रदान किया. इस पहल के तहत परिवार को संकट की घड़ी में समर्थन देने के लिए मंत्री द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन किया गया. खोकेन कालिंदी के परिवार वालों ने मंत्री रामदास सोरेन और 20 सूत्री सदस्य मोहम्मद जलील का दिल से आभार व्यक्त किया. यह आर्थिक सहायता उनके लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित हुई और परिवार को इस कठिन समय में कुछ राहत मिली.
परिवार ने इस सहयोग को सराहा और इसे एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखा, जो न केवल उनके दुख में साझेदारी का प्रतीक है बल्कि समाज में सहयोग और संवेदना की भावना को भी उजागर करता है. मंत्री रामदास सोरेन के इस निर्णय से यह साबित होता है कि सरकार और समाज दोनों मिलकर संकट की घड़ी में एक दूसरे का साथ देते हैं और इस तरह की सहायता से समाज में एकजुटता और परस्पर मदद की भावना को बढ़ावा मिलता है. यह कदम मंत्री की संवेदनशीलता और सामाजिक उत्तरदायित्व को दर्शाता है.