फतेह लाइव, रिपोर्टर
गिरिडीह जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय जिला बैडमिंटन टूर्नामेंट का समापन शनिवार को हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ हुआ. टूर्नामेंट के अंतिम दिन भी खिलाड़ियों ने अपनी उत्कृष्ट प्रदर्शन से सभी को मंत्रमुग्ध किया. अंडर 9 गर्ल्स सिंगल्स में काशवी किरण ने श्रेया कुमारी को हराकर गोल्ड मेडल जीता. अंडर 9 ब्वॉयज में आयांश आनंद ने विष्णु शयन को हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया. इसके अलावा, अंडर 11 ब्वॉयज में लकी केसरी ने विधिवत चौहान को पराजित किया. अंडर 15 गर्ल्स सिंगल्स में राशि कुमारी ने अनोखी केसरी को हराकर गोल्ड मेडल जीता. वहीं, अंडर 13 गर्ल्स सिंगल्स में देश गुप्ता ने निधि कुमारी को हराकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : अधूरे वादों और जमीनी हकीकत से परे है बजट
टूर्नामेंट के समापन अवसर पर पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में जिला आयुक्त नमन प्रियेश लकड़ा, एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश यादव, उपाध्यक्ष डॉक्टर शैलेंद्र चौधरी, जिला खेल पदाधिकारी अर्जुन बारला सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे. सभी विजेता और रनर-अप खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किया गया. इस टूर्नामेंट को सफल बनाने में गिरिडीह जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ-साथ कई गणमान्य व्यक्तियों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया.