फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के एमजीएम थाना अंतर्गत एनएच 33 पर रीवा होटल के पास रविवार सुबह एक युवक का शव पाया गया. मृतक की पहचान धनबाद के बलियापुर निवासी 35 वर्षीय शाहिद कमर के रूप में की गई है. पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
जानकारी के अनुसार शाहिद बीते दस सालों से शहर में रहकर छोटे मोटे काम करता था.
इधर, पुलिस ने जब घटना स्थल की जांच की तो वहां से गांजा पीने वाला चिलम बरामद किया गया है. वहीं जांच में पाया गया है कि शाहिद को हत्या चेहरे पर वार कर की गई है. किसी जान पहचान के युवक ही उसकी हत्या की है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.