फतेह लाइव, रिपोर्टर
नए कोर्ट परिसर में बसंत पंचमी के अवसर पर मां शारदे की पूजा अर्चना का आयोजन किया गया. पूजा का आरंभ सुबह 9:00 बजे हुआ और आरती के पश्चात लगभग 11:30 बजे प्रसाद वितरण किया गया. इसके बाद महाप्रसाद का भोग भी वितरित किया गया, जिसका सभी ने आनंद लिया. इस धार्मिक आयोजन में जमशेदपुर जिला बार संघ के सभी पदाधिकारी और कार्यकारिणी सदस्य मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : Criminal Dies In Accident : सरायकेला और जमशेदपुर के हिस्ट्रीशीटर की सड़क हादसे में मौत, फिल्मी स्टाइल में कई बार पलटी कार, देखे video
पूजा में अध्यक्ष रतिंद्र नाथ दास, महासचिव कुमार राजेश रंजन, उपाध्यक्ष बलाई पांडा, संयुक्त सचिव विनीता सिंह, संजीव रंजन बरियार, विनीत मिश्रा सहित अन्य पदाधिकारी एवं 300 से अधिक अधिवक्ता उपस्थित रहे. पूजा कमेटी में धर्मेंद्र कुमार सिंह, आनंद कुमार झा, मिथिलेश कुमार पांडे सहित अन्य कई व्यक्तियों ने सहयोग किया. इस धार्मिक अवसर पर सभी ने एकजुट होकर मां शारदे का आशीर्वाद प्राप्त किया.