- गांडेय के भोगतिया लोहारी गांव में नल-जल योजना की स्थिति लचर
- 40 घरों को कनेक्शन से वंचित रखा – राजेश यादव
फतेह लाइव, रिपोर्टर
गांडेय के भोगतिया लोहारी गांव में जलापूर्ति योजना की स्थिति को लेकर पूर्व जिप सदस्य और फॉरवर्ड ब्लॉक नेता राजेश यादव ने आज गांव का दौरा किया और स्थानीय लोगों से जानकारी ली. इस दौरान पता चला कि गांव में करीब 40 घरों को नल-जल कनेक्शन से वंचित रखा गया है, जबकि जहां कनेक्शन मिल भी गए हैं, वहां अधिकांश घरों में पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है. राजेश यादव ने इस लचर स्थिति पर गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि चुनावों के बाद नेताओं और पार्टियों का जनता से कोई संपर्क नहीं रहता. उन्होंने लोगों से अपने सवालों को लेकर संघर्ष शुरू करने की अपील की.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur/Potka : मनरेगा योजना के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए युवा संस्था ने निकाली रैली
साथ ही उन्होंने नल-जल योजना से संबंधित विभाग और एजेंसी को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि यदि समस्या का समाधान नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा. उन्होंने यह भी घोषणा की कि आगामी 22 फरवरी को गांडेय में किसान-मजदूरों का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, जिसमें जनता से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की जाएगी और आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी. इस मौके पर स्थानीय ग्रामीणों में रोहित यादव, माला पंडित, रामकिशोर सिंह, किशोर पंडित, डीलचद पंडित, नकुल पंडित, उगन साव, दयाल साव, टहलू पंडित और अन्य लोग उपस्थित थे.