- औद्योगिक शहरों और खनन क्षेत्रों में वायु प्रदूषण पर कड़ी निगरानी रखने के लिए सरकार द्वारा उठाया गया कदम
फतेह लाइव, रिपोर्टर
झारखण्ड सरकार ने औद्योगिक शहरों, खनन क्षेत्रों और खनिज व परिवहन गतिविधियों के कारण बढ़ते वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया है. सरकार ने 175 Continuous Ambient Air Quality Monitoring Station (CAAQMS) स्थापित किए हैं, जो राज्य भर में वायु प्रदूषण के स्तर की निगरानी करते हैं. ये संयंत्र औद्योगिक और खनन क्षेत्रों सहित विभिन्न स्थानों पर वायु गुणवत्ता की निरंतर जांच करते हैं, जिससे प्रदूषण स्तर का सटीक आकलन किया जा सकता है.
इसे भी पढ़ें : Ranchi : किरंदुल डिवीजन के बोलानीखदान स्टेशन पर जीएम अनिल कुमार मिश्रा ने की निरीक्षण यात्रा
इन संयंत्रों से एकत्र किए गए आंकड़े झारखण्ड राज्य प्रदूषण नियंत्रण परिषद के सर्वर https://jsac.jharkhand.gov.in/pollution/ पर भेजे जाते हैं, जिससे इन आंकड़ों का विश्लेषण किया जाता है. इसके आधार पर सरकार वायु प्रदूषण के कारण हो रहे जन-स्वास्थ्य को हुए नुकसान का आकलन कर उपायों को लागू करती है. सरकार ने भविष्य में अन्य शहरों में भी CAAQMS स्थापित करने की योजना बनाई है, ताकि राज्य के सभी क्षेत्रों में वायु प्रदूषण पर कड़ी निगरानी रखी जा सके. यह पहल जनहित में वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के प्रयासों को और मजबूती प्रदान करेगी.