फतेह लाइव, रिपोर्टर.
बोकारो जिला के बेरमो में भारतीय जीवन बीमा अभिकर्ता संघ का चुनाव सुसंपन्न हुआ, जिसमें बेरमो शाखा अध्यक्ष विशेश्वर झा, बेरमो शाखा सचिव बिनोद कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष विद्या भुषण पांडेय,
उपाध्यक्ष धर्म पाल, कुंदन एवं रमण कुमार सिंह, संयुक्त सचिव शक्ति कुमार मिश्रा एवं संजय कुमार सिंह,
संगठन सचिव कमलेश नोनिया चुने गए.
बेरमो आम सभा सह चुनाव में मुख्य अतिथि मंडल अध्यक्ष सुर्यकांत सिंह आह्वान किए की 23 फरवरी को ऐतिहासिक आमसभा सह चुनाव कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में जुटकर सांगठनिक सुदृढ़ीकरण सशक्तिकरण में बेरमो का सहयोग चाहिए. शाखा सचिव संजय सिंह निकुंभ ने कहा की राष्ट्रीय अध्यक्ष देवी शंकर शुक्ला के जज्बे को सलाम करते हुए आप सबसे कहना है कि सुप्रीम कोर्ट में जो केस संगठन के तरफ से हुआ है वह अभिकर्ताओं की दिशा और दशा को निर्धारित करेंगे इसलिए एकजुटता के साथ आर्थिक सहयोग करें.
मंडल सि एल आई ए सचिव बिनोद कुमार दुबे ने संगठन सशक्तिकरण के लिए ज्यादा से ज्यादा सदस्यता करने, बेरमो से अधिकतम अभिकर्ताओं को धनबाद में आहुत आमसभा सह चुनाव में लेकर आने का आह्वान करते हुए बेरमो में सि एल आई ए को मजबूती प्रदान करने पर बल दिए.
मंडल कोषाध्यक्ष ने नवनिर्वाचित कमेटी को सदस्यता अभियान चलाकर कोष मजबूत करते हुए ज्यादा से ज्यादा सदस्यता बनाने तथा आम सभा सह चुनाव के लिए अधिकतम डेलिगेशन राशि भेजने के साथ साथ सुप्रीम कोर्ट के निमित्त फाइटिंग फंड/सहयोग राशि देने का आह्वान किए.
बेरमो शाखा चुनाव सुसंपन्न कराने के बाद मंडल कमेटी गोमिया शाखा भ्रमण करते हुए चुनाव संबंधी जानकारी देते हुए सांगठनिक सुदृढ़ीकरण सशक्तिकरण के निमित्त आवश्यक विचार विमर्श किए जिसमें शाखा अध्यक्ष देवेंद्र यादव, शाखा सचिव जितेंद्र शर्मा समेत उपस्थित कमेटी के पदाधिकारियों ने सैकड़ों की संख्या में धनबाद के ब्लेसिंग हौल में आने पर सहमति व्यक्त की.