फतेह लाइव रिपोर्टर
जनता दल (यूनाइटेड) जमशेदपुर महानगर के वरिष्ठ नेता सुबोध श्रीवास्तव ने आज टाटा मोटर्स अस्पताल में इलाजरत जनसंघ काल के वरिष्ठ नेता सच्चिदानंद राय से मुलाकात की. श्री राय अस्वस्थ होने के कारण अस्पताल के आईसीयू में वेंटिलेटर पर इलाजरत हैं. श्री श्रीवास्तव ने अस्पताल में उनके पुत्र बृजेश राय से मिलकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. श्री श्रीवास्तव ने कहा कि सच्चिदानंद राय जनसंघ और भाजपा के एक मजबूत स्तंभ रहे हैं. उन्होंने पार्टी के शुरुआती दिनों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और जमशेदपुर में उनकी राजनीति और संगठन में अहम भूमिका रही है. श्री श्रीवास्तव ने कहा कि उन्हें श्री राय के साथ संगठन में काम करने का लंबा अनुभव प्राप्त है.
इसे भी पढ़ें : Ghatshila : स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए मुरली कॉलेज ने मेडिकल कैंप का किया आयोजन
इस मौके पर जद(यू) नेता प्रकाश कोया भी उनके साथ उपस्थित थे. उधर, राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद (NCSM) कोलकाता के द्वारा जिले में आयोजित की गई भ्रमणशील विज्ञान प्रदर्शनी में जमशेदपुर के विद्यालयों के छात्रों ने भाग लिया. प्रदर्शनी का उद्देश्य विद्यालयों में छात्रों में विज्ञान और गणित के प्रति रुचि जागृत करना था. यह प्रदर्शनी बीपीएम बर्मामाइंस विद्यालय में आयोजित की गई थी, जहां जिला शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार के निर्देशन में विद्यार्थियों ने विभिन्न विषयों पर जानकारी प्राप्त की. प्रदर्शनी में छात्रों को माप, ऊर्जा, भोजन, स्वास्थ्य, रसायन विज्ञान और पानी पर आधारित ज्ञान दिया गया. इस दौरान विद्यालय के प्राचार्य रंजीता गांधी के मार्गदर्शन में छात्रों ने विज्ञान के सिद्धांतों को समझा.