फतेह लाइव, रिपोर्टर.
घाटशिला प्रखंड के काडाडूबा पंचायत के दांगा मैदान में गुरुवार को पंचमी मेला का आयोजन किया गया. काफी पुराने समय से लग रहे इस मेले में प्रदेश की स्कूली शिक्षा साक्षरता व निबंधन मंत्री रामदास सोरेन ने शिरकत किया. इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में मंत्री रामदास सोरेन ने आयोजको को धन्यवाद दिए उन्होंने कहा की मेला झारखंड की संस्कृति का एक महत्वपूर्ण अंग है, जिसमें लगातार लोग भाग लेते हैं.
इस मौके पर पारंपरिक आदिवासी नृत्य भी प्रस्तुत किया गया. इस सामूहिक नृत्य में काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया. इस मौके पर प्रखंड प्रमुख सुशीला टुडू विधायक प्रतिनिधि जगदीश भगत काजल डॉन के साथ-साथ संख्या में लोग उपस्थित थे.