फतेह लाइव, रिपोर्टर.
मारवाड़ी युवा मंच गिरिडीह ईकाई द्वारा आयोजित बैडमिंटन टूर्नामेंट बिजॉय इंस्टिट्यूट में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ. इस टूर्नामेंट का प्रायोजन “THE JAI MICA SUPPLY CO PVT CO LTD के
अशोक जैन द्वारा किया गया.
इस टूर्नामेंट में गिरिडीह की टीमों के अलावा मंडल ५ की देवघर और जामताड़ा की टीमों ने भी भाग लिया. इतने कम समय में इस भव्य कार्यक्रम के आयोजन में संयोजक धीरज जैन और रवि अग्रवाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही.
इस सफल कार्यक्रम के आयोजन में प्रांतीय उपाध्यक्ष नीलकमल भारतीय, पूर्व अध्यक्ष संजय शर्मा, धीरज जैन, सुनिल मोदी, टूर्नामेंट स्पॉन्सर अंकित जैन, सुषमा जैन, श्रेया जैन, वरिष्ठ सदस्य विकास बगड़िया, अध्यक्ष राहुल केडिया, सचिव अंकित सरावगी, गिरिडीह बैडमिंटन एसोसिएशन सचिव रोहित श्रीवास्तव, बिजॉय इंस्टिट्यूट सचिव राजेंद्र त्रिपाठी, रोटरी गिरिडीह अध्यक्ष रवि चूड़ीवाला, युवा सदस्य सुबोध मोदी, सुमित बगड़िया, विकास शर्मा, अभिषेक छापरिया, आलोक जैन, ऋषभ सरावगी, सौरव जालान, सौरव केजरीवाल मीडिया प्रभारी निखिल झुनझुनवाला उपस्थित हुए और कार्यक्रम को सफल बनाया.