फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर पुलिस ने कई आपराधिक मामलों का आरोपी मनीष सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. मनीष को एनएच 33 स्थित पुतरू टोल प्लाजा से गिरफ्तार किया गया है. बताया जाता है कि उसके पास से कई हथियार भी बरामद किए गए हैं.
मनीष सिंह पर 2022 में सोनारी थाना क्षेत्र में अजय साव उर्फ़ टिंकू की हत्या करने समेत कई हत्याकांड का आरोप है. वह पिछले दिनों ही जमानत पर जेल से छूटा है. हाल में हुए कई सारे कांड में उसका नाम शामिल था जिसके बाद से पुलिस को उसकी तलाश थी. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर टोल प्लाजा से उसको गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि पुलिस अब तक उसके गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है. सूत्रों के अनुसार सट्टे के बाजार को लेकर उसकी खींचतान बहुत चल रही है. एक कारोबारी के करोड़ों रूपये भी हड़प लिए गए हैं.