- स्थानीय लोगों ने की उत्साही भागीदारी, विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम
फतेह लाइव, रिपोर्टर
7 फरवरी को SK4 कॉलोनी में लंबे समय से प्रतीक्षित SK4 रोड का उद्घाटन विधायक चंद्रदेव महतो ने किया. इस उद्घाटन समारोह में बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी और स्थानीय लोग शामिल हुए. विधायक बबलू ने पारंपरिक रूप से फीता काटकर और नारियल फोड़कर इस नए सड़क मार्ग का उद्घाटन किया, जिससे इलाके में खुशी की लहर दौड़ गई. उद्घाटन समारोह में कई प्रमुख गणमान्य लोग उपस्थित थे, जिनमें माले जिला कमेटी के सदस्य राजीव मुखर्जी, करण महतो, दिनेश महतो, पूर्व मुखिया अभीलाल, किसकु लोगेन, हेमराम, अजय गोस्वामी, मोहन ग्रोवर, मोतीलाल रवानी और अन्य स्थानीय नेता शामिल थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : टुईलाडूंगरी में चोरों ने सवा घंटे में घर पर किया हाथ साफ
विधायक बबलू ने अपने संबोधन में इस सड़क के महत्व को बताया और कहा कि यह नया मार्ग न केवल यातायात की सुविधा को बढ़ाएगा, बल्कि क्षेत्र के विकास को भी गति देगा. उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि यह परियोजना कई सालों से लंबित थी, लेकिन अब इसे पूरा किया गया है, जिससे इलाके के लोगों को बड़ी राहत मिली है. विधायक ने इस सड़क निर्माण में योगदान देने वाले अधिकारियों और कार्यकर्ताओं का भी आभार व्यक्त किया. सड़क के उद्घाटन से पहले, क्षेत्र में सड़क की खस्ता हालत ने लोगों को मुश्किल में डाल रखा था. अब, नए सड़क मार्ग के उद्घाटन से क्षेत्रवासियों को सुरक्षित और आरामदायक यात्रा का अनुभव मिलेगा, जो उनके जीवन में एक सकारात्मक बदलाव लेकर आएगा.