फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के आजादनगर थाना क्षेत्र के पारडीह काली मंदिर के पास से दोस्तों के साथ घूम रहे पीयूष खंडेलवाल को युवती से प्रेम संबंध के संदेह में अगवा कर बेरहमी से पीटा गया. आरोपियों ने उसे कार में जबरन बैठाकर न केवल मारपीट की, बल्कि सिगरेट से जलाकर प्रताड़ित भी किया.
पीड़ित के परिजनों ने शुक्रवार देर रात थाना पहुंचकर हंगामा किया और पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया. उनका कहना है कि घटना की लिखित शिकायत देने के बावजूद 24 घंटे बीतने के बाद भी पुलिस आरोपियों की कार तक का सुराग नहीं लगा पाई है.
पीयूष खंडेलवाल, जो मानगो संत कुटिया गुरुद्वारे के पीछे रहता है और आरवीएस स्कूल में कक्षा दसवीं का छात्र है. गुरुवार रात अपने दोस्तों के साथ पारडीह काली मंदिर जा रहा था. तभी कार में सवार तीन-चार युवकों ने उसे जबरन अपनी गाड़ी में बैठा लिया.
आरोपियों ने पीयूष से जबरन एक वीडियो बनवाया, जिसमें उसे यह स्वीकार करने के लिए मजबूर किया गया कि वह हिंदू है और उसका एक मुस्लिम युवती से प्रेम संबंध है. इसके बाद उसे बालीगुमा ले जाकर बुरी तरह पीटा और फिर छोड़ दिया.
परिजनों ने बताया कि पीयूष ने आरोपियों की पहचान गोलमुरी मुस्लिम बस्ती के युवकों के रूप में की है, लेकिन पुलिस अभी तक कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.
परिजनों का कहना है कि पुलिस की निष्क्रियता के कारण अपराधी बेखौफ हैं. पुलिस को इस मामले में तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए और आरोपियों को गिरफ्तार करना चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है, लेकिन पीड़ित परिवार न्याय की उम्मीद में थाने के चक्कर काट रहा है.