फतेह लाइव, रिपोर्टर.










जमशेदपुर के गोलमुरी थाना अंतर्गत गोलमुरी बाजार स्थित जेडीयू नेता मनोज माझी की दुकान में सोमवार दोपहर अचानक आग लग गई. घटना की सूचना झारखंड अग्निशमन विभाग को दी गई. सूचना पाकर झारखंड अग्निशमन विभाग का एक दमकल मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गया. एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया.
मनोज ने बताया कि बाजार में उनकी कार डेकोरेटर्स की दुकान है. वह दुकान के बाहर थे. इसी बीच दुकान के अंदर शॉर्ट सर्किट के आग लग गई. आग ने दुकान के अंदर रखे समानों को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया. हालांकि, दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया पर दुकान में रखा समान जलकर खाक हो गया. मनोज के अनुसार इस घटना में एक से डेढ़ लाख का नुकसान हुआ है.