जमशेदपुर।






































यात्रियों की सुविधा के लिए, 20971/20972 उदयपुर-शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस में स्थायी आधार पर एक एसी 3-टियर कोच जोड़कर बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. दक्षिण पूर्व रेलवे प्रशासन ने इस बाबत शनिवार को एक नोटिफिकेशन जारी किया है, जो सम्बंधित स्टेशन सहित टाटानगर स्टेशन प्रबंधक को पहुंच चुका है. रेलवे से जारी आदेश के मुताबिक 20971-उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस में आगामी 29 जुलाई को उदयपुर से, जबकि 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस में शालीमार से 30 जुलाई से कोच को ट्रेन में लगाया जायेगा. इससे यात्रियों को ट्रेन में वेटिंग लिस्ट के झंझट से मुक्ति मिलेगी और यात्रा आरामदायक होगी. मालूम हो कि दक्षिण पूर्व रेलवे यात्रियों को सुविधा देने के लिए हमेशा तत्पर है.