फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय ने गुरुवार को अपने बिष्टुपुर स्थित आवास/कार्यालय पर डिमना बस्ती की निवासी तफासुम पटकीत को उनके सुपुत्र फारुक अंसारी के लिए व्हील चेयर भेंट किया. फारुक के दोनों पैरों की एडियों की हड्डियां घिस गई हैं. वह चल नहीं पाते.
उनकी मां ने व्हील चेयर प्राप्त किया. विधायक सरयू राय ने उम्मीद जताई कि अब फारुक को मूवमेंट करने में थोड़ी सहूलियत होगी. इस मौके पर आफताब सिद्दिकी, नीरज सिंह, वीरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे.