फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना अंतर्गत मुख्य सड़क स्थित पेट्रोल पंप के पास शुक्रवार दोपहर यात्रियों से भरी एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से ऑटो पर सवार लोगों को बाहर निकालकर इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया गया, जहां सभी का इलाज चल रहा है. इस दुर्घटना में ऑटो पर सवार 6 लोग घायल हुए हैं.
जानकारी के अनुसार सभी लोग मोहरदा विजया गार्डन से काम करके घर लौट रहे थे. इसी दौरान दौरान उल्टी दिशा से आ रही एक महिला स्कूटी सवार को बचाने के प्रयास में बच रही थी. तभी ऑटो ड्राइवर वाहन से अपना नियंत्रण खो बैठा, जिससे ऑटो पलट गया. इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है, जबकि बाकी को मामूली चोटें आई है. फिलहाल, सभी घायलों का इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है.