फतेह लाइव रिपोर्टर
रांची रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ की तत्परता से एक नाबालिग लड़की को बचाया गया, जो देवघर से भागकर स्टेशन पहुंची थी. गुरुवार को देवघर के कुंडा थाना से व्हाट्सएप के माध्यम से आरपीएफ को सूचना मिली कि एक 16 वर्षीय लड़की का लोकेशन रांची रेलवे स्टेशन पर दिख रहा है. इसके बाद, आरपीएफ पोस्ट रांची के निरीक्षक शिशुपाल और निरीक्षक एस. पन्ना के नेतृत्व में ऑपरेशन “नन्हे फरिश्ते” शुरू किया गया. दोपहर करीब 13:00 बजे, स्टेशन के मेन गेट, प्लेटफॉर्म नंबर-1 के पास लड़की को सुरक्षित पाया गया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : पुलवामा के शहीद वीर जवानों के सम्मान में विहिप व बजरंग दल ने रक्तदान शिविर का किया आयोजन
आरपीएफ ने नाबालिग को परिवार से मिलाने की दिशा में उठाए कदम
लड़की से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह अपने पिता से नाराज़ होकर घर छोड़कर रांची आई थी. इसके बाद, आरपीएफ टीम ने सभी औपचारिकताएं पूरी की और लड़की को रांची रेलवे स्टेशन के चाइल्ड हेल्पलाइन स्टाफ को सौंप दिया. इस रेस्क्यू ऑपरेशन में निरीक्षक शिशुपाल, निरीक्षक एस. पन्ना, एएसआई योगेंद्र कुमार और महिला कांस्टेबल उर्मिला मीणा शामिल थे. रेलवे सुरक्षा बल की त्वरित और सटीक कार्रवाई से लड़की को सुरक्षित बचाया गया और उसे पुनः अपने परिवार तक पहुंचाने की प्रक्रिया शुरू की गई.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur Jemco Accident – विधायक सरयू राय ने जूस पिलाकर तोड़वाया अमरेश का अनशन, मदद का दिया आश्वासन
आरपीएफ का ऑपरेशन “नन्हे फरिश्ते” साबित हुआ सफल
आरपीएफ के इस ऑपरेशन के सफल होने से एक नाबालिग लड़की को सुरक्षित बचाया जा सका और उसकी वापसी के लिए आवश्यक कदम उठाए गए.