फतेह लाइव, रिपोर्टर











पोटका प्रखंड के हल्दीपोखर किताडीह ग्राम स्थित स्कूल मैदान में नामा सूडा क्लब द्वारा तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. इस भव्य आयोजन का शुभारंभ पोटका विधानसभा के विधायक संजीव सरदार ने किया. उन्होंने पहले दिन खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका हौसला बढ़ाया और खेल को अनुशासन और भाईचारे का प्रतीक बताया. विधायक सरदार ने युवाओं से खेलों में भाग लेने और उन्हें प्रोत्साहित करने की अपील की. टूर्नामेंट के पहले दिन से ही दर्शकों में उत्साह का माहौल बना रहा, और खेल प्रेमियों ने रोमांचक मुकाबलों का भरपूर आनंद लिया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : एनटीटीएफ गोलमुरी के छात्रों का फैनुक में चयन, 05 लाख के पैकेज पर हुए लॉक
इस टूर्नामेंट में खेल प्रेमियों और दर्शकों के अलावा कई गणमान्य व्यक्तियों का भी योगदान रहा. आयोजन के दौरान सुशेन सरदार, बाबा जी सरदार, संजय सरदार, शिबू सरदार, महान सरदार, शिदा सरदार, ईश्वर सरदार जैसे स्थानीय लोग मौजूद थे. उनके साथ इस आयोजन को सफल बनाने में क्लब के अन्य सदस्य भी सक्रिय रहे. यह आयोजन क्षेत्र के युवाओं के लिए एक अहम अवसर बनकर उभरा है.