- रक्तदान शिविर और खेलकूद प्रतियोगिताएं भी हुईं आयोजित
फतेह लाइव, रिपोर्टर
घाटशिला स्थित बेनाशोल में शहीद दिलीप बेसरा की 43वीं जयंती पर एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस मौके पर शहीद दिलीप बेसरा की आदमकद प्रतिमा पर प्रदेश के स्कूली शिक्षा, साक्षरता और निबंधन मंत्री रामदास सोरेन के नेतृत्व में माल्यार्पण किया गया. इस कार्यक्रम में शहीद के माता-पिता सिंह राय बेसरा और फूलमती बेसरा भी उपस्थित रहे. सभी ने शहीद की याद में पुष्प अर्पित कर नारे लगाए. इसके बाद शहीद के आवास बेनाशोल में कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें शौर्य चक्र विजेता मोहम्मद जावेद ने भी शहीद के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की. इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य सुमित्रा सोरेन, मुखिया पार्वती मुर्मू और कल्पना सोरेन भी मौजूद रही.
इसे भी पढ़ें : Giridih : माले की 15 सदस्यीय टीम ने असंगठित मजदूर मोर्चा के साथ मिलकर लिया जल, जंगल, और जमीन को बचाने का संकल्प
रक्तदान शिविर में 47 यूनिट रक्त संग्रह
इस मौके पर बेनाशोल पंचायत मंडप में रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया, जिसमें 47 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया. वहीं, बेनाशोल फुटबॉल मैदान में शहीद दिलीप बेसरा स्मारक समिति के तत्वावधान में खेलकूद प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं. इन प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को मंत्री रामदास सोरेन द्वारा पुरस्कार भी प्रदान किया गया. इस कार्यक्रम में गणेश मुर्मू, प्रीतम कुदादा, लुगु बास्के, मनोहर सामाद, शहीला कुदादा, रतन मुर्मू, रंजीत दत्ता, मुगली मुर्मू सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.