फतेह लाइव रिपोर्टर
झारखंड के हजारीबाग जिले के रहने वाले शहीद कैप्टन करमजीत सिंह बक्शी की स्मृति में सोमवार को हजारीबाग गुरुद्वारा साहब में अंतिम अरदास का कार्यक्रम संपन्न हुआ. इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित हुए, जिसमें जनप्रतिनिधियों और आम सिख संगत ने भाग लिया. केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष ज्योति सिंह माथारू, श्री हरि मंदिर जी पटना साहिब के महासचिव इंद्रजीत सिंह, झारखंड प्रदेश गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान सरदार शैलेंद्र सिंह सहित अन्य प्रमुख लोग मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : फेडरेशन ने अपमानजनक तरीके से भेजे गए अप्रवासी भारतीयों के खिलाफ जताया आक्रोश
कैप्टन करमजीत सिंह के परिवार को किया गया सम्मानित
इस मौके पर पटना साहिब गुरुद्वारा कमेटी द्वारा शोक संदेश पढ़ा गया और सिख समाज की ओर से शहीद के पिता सरदार राजिंदर सिंह और माता हरजीत कौर को शाल देकर सम्मानित किया गया. हजारीबाग गुरुद्वारा कमेटी के महासचिव देवेंद्र सिंह बंटी ने इस कार्यक्रम का संचालन किया, जबकि गुरुद्वारा कमेटी के अन्य सदस्य और प्रतिनिधि सक्रिय रूप से सहयोग प्रदान कर रहे थे. यह कार्यक्रम शहीद कैप्टन करमजीत सिंह की वीरता और बलिदान को श्रद्धांजलि अर्पित करने का एक महत्वपूर्ण अवसर था.