फतेह लाइव, रिपोर्टर










18 फरवरी को रोटरी क्लब ऑफ गिरिडीह ग्रेटर के बैनर तले स्नेह दीप वृद्धा आश्रम में नेत्र चिकित्सा और हड्डी की जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सरवन कुमार और नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रभात कुमार ने वृद्धजनों की जांच की. जिनका दृष्टि दोष था, उन्हें चश्मा और दवाइयां दी गईं. साथ ही जिनके हाथ, पांव और कमर में दर्द था, उन्हें कैल्शियम, मल्टीविटामिन और दर्द निवारक तेल दिए गए. यह पहल वृद्धाश्रम के निवासियों के लिए एक महत्वपूर्ण चिकित्सा सहायता साबित हुई.
इसे भी पढ़ें : Ghatsila : हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड मऊभंडार के कार्यपालक निदेशक को झारखंड श्रमिक संघ ने सौंपा ज्ञापन
कार्यक्रम के सफल आयोजन में रोटरी क्लब ऑफ गिरिडीह ग्रेटर के अध्यक्ष सीए ब्रह्मदेव प्रसाद, सचिव राजेंद्र कुमार तर्वे, सहसचिव सीए आकाश रोशन, सीए प्रवीण कुमार बरनवाल, सीए राकेश कुमार, आईपीपी सीए दीपक संथालिया, पूर्व अध्यक्ष सुजय राज गुप्ता और अनूप सरोगी का योगदान था. साथ ही, प्रोजेक्ट चेयरमैन अनिल मिश्रा, डॉक्टर सरवन कुमार और डॉक्टर प्रभात कुमार ने भी विशेष सहयोग दिया. रोटरी क्लब ऑफ गिरिडीह ग्रेटर हमेशा ही सामाजिक कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाता है और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों को जारी रखने की योजना है.